सोनी बार-बार अपनी फ्रॉक को नीचे खींचती ,कभी अपनी टांगे छुपाती I वह समझ नहीं पा रही थी कि अपने मां पापा से क्या बोले Iदरअसल बात यह थी कि सोनी पहली बार ट्रेन से अपने माता पिता के साथ हरिद्वार की ओर जा रही थीI गुलाबी रंग की फ्रॉक पहने,सोनी बहुत खुश थी कि वह ट्रेन में बहुत-बहुत मजा करेगी !कभी खिड़की से बाहर देखेगी ,कभी वह नीचे वाली बर्थ पर तो कभी वह ऊपर वाली बर्थ पर बैठेगी I लेकिन माता-पिता की आर्थिक हालत ठीक ना होने के कारण कारण जरनल की टिकट ली गई थी और सोनी को मुसाफिरों से सीट के लिए धक्का-मुक्की के बाद ऊपर वाली लकड़ी की बर्थ पर बिठा दिया गयI I सफर शुरू होने के कुछ ही समय बाद अचानक उसने यह महसूस किया कि कोई उसकी टांगों को बार-बार हाथ लगा रहा हैI जैसे ही वह यह बात समझ पाती, उसने देखा कि नीचे वाली सीट पर एक युवक बैठा हुआ था ,जो बार-बार कभी अंगड़ाई लेने के बहाने तो कभी पसरने के बहाने ,वाहे ऊपर करता और लकड़ी की बनी बर्थ की दरारों में से उसकी टांगों को बार-बार छू रहा था ! इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती उस हवस के पुजारी ने उसके नितंबों पर भी उंगलियां पीनी शुरू कर दीI पहले तो उसने यह सोचा कि वह...