Skip to main content

हमारी बुरी आदत, बिगाडी दुनिया की हालत

     

Poem by
देवनाथ ठाकुर (भारतीय)
   
हमारी बुरी आदत, बिगाडी दुनिया की हालत !

जय जगत कहो, जय जगत कहो, जय जगत कहो सभी भाई
आपस में मिल- जुलकर रहना, करना नहीं लडाई ||
कोरोना  से सब सबक सिखो, अब भी आओ होश में
जाति - वर्ण - मजहब के पीछे क्यों रहते बदहोश में ||
                          "तब क्या करे "
आओ आदिम सबक सीखो, दुनिया के आदिम एक हो।
आदिम का औलाद है आदिम, चाहे देश अनेक हो।।
कोरोना  से ही सबक सीखो सब, लगता दुनिया सब एक हो।
उसी तरह रहना सब सीखे, जिनका सही विवेक हो।।
                           "अब ऐसा करो "
जय जगत कहो, जय जगत कहो, दुनिया के आदिम भाई हो।
आदिम के औलाद है आदिम, दुनिया के आदिम भाई हो।।
कुदरत ने तो नहीं बनाया, मुस्लिम - हिन्दू भाई हो।
कुदरत से हिरफत हम करके, किया आदिम को जुदाई हो।।
                           "अब क्या समझें"
अब भी समझो होश करो, हिन्दू - मुस्लिम भाई हो।
खत्म करो हरकत सब अपना, दुनिया के आदिम भाई हो।।
अपना "आदिम धर्म" अपनाओ, आदिम हैं जितने भाई हो।
तोड़कर हरकत बाजी जूमला, कुदरत से करो मीताई हो।।
देवनाथ का कामना है सबसे, जितने हैं आदिम भाई हो।
फ़र्ज़ अदा करना है सबको, छोड़ आदत बुराई हो।।

देवनाथ ठाकुर (भारतीय)
आदिम धर्म धारक
ग्राम - जम्हैता, थाना - फतेहपुर, जिला - गया, बिहार

संशोधककर्ता,
मनीष रंजन एवं हाकिम सिंह
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय

Comments

Popular posts from this blog

बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरुरत होती है। फिल्म रिव्यू - धमाका

                                      राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धमाका’ 19 नवंबर 2021 को रिलीज हुई और वाकई में धमाका कर दिया। स्टोरी दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। एक है अर्जुन पाठक जो कि एक लीडिंग पत्रकार होने के बावजूद प्राइम टाइम शो से हटा दिया गया है और अब एक रेडियो कार्यक्रम में होस्ट के तौर पर काम कर रहा है। उसकी निजी जिंदगी तनावपूर्ण है क्योंकि अभी हाल ही में उसका तलाक हुआ है। अर्जुन पाठक एक कैरियरवादी, व्यवसायवादी किस्म का पत्रकार है, जो हर हाल में अपने कैरियर में उंची बुलंदियों को छूना चाहता है। दूसरा है खुद को रघुबीर महता कहने वाला तथाकथित आतंकवादी। दोनों किरदारों की बात फोन पर होती है। रघुबीर के शुरुआती संवाद से ही वो दिलचस्प इंसान लगने लगता है - ‘‘अमीरों को क्या लगता है कि सिर्फ वही टैक्स देते हैं, गरीब भी माचिस की डिब्बी से लेकर बिजली के बिल तक हर चीज पर टैक्स देते हैं।’’ पाठक जी को लगता है कि यह एक प्रैंक काॅल है लेकिन उनका भ्रम टूटता है वो भी एक धमाके से। और यह ‘धमाका...

लफ्ज

जल्दी में , जबरन उढेलते हो खोखले 'लफ्ज़' और लौट आते हो। भीतर नीहित है जो उससे अछूते हो, नींद में बुदबुदाते हो चुकाते हो लफ्ज़। 'खामोशी' भी लफ्ज़ है लेकिन मौन है दैखती है सुनती है बूझती है और लौट आती है गर्भ में लिए - सृजनात्मक लफ्ज़। ~पल्लवी