दरिया भी मैं , दरख़्त भी मैं.... झेलम भी मैं , चिनार भी मैं। ..दैर भी हूँ ,हरम भी हूँ.....शिया भी हूँ ,सुन्नी भी हूँ ,मैं हूँ पंडित...… मैं था और मैं ही रहूंगा। मूवी -हैदर इरफ़ान खान। BY अंकुश शर्मा मशहूर एक्टर इरफान खान 54 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये , पर जो भी आदमी इरफ़ान खान की शखसियत और उनकी अदाकारी से परिचित हैं | उन्होंने कभी ये नहीं सोचा होगा की इस अभिनेता को ज़िन्दगी इतना कम समय देगी | जब उनको अपनी बीमारी , यानी की न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला तो , उन्होंने एक बहुत खूबसूरत संदेश ऑडिओ नोट के जरिए , सोशल मीडिया पे शेयर किया | " मेरे शरीर के अंदर अनवांटेड मेहमान बैठे हुए है , उनके साथ वार्तालाप चल रहा है ,देखते हैं किस कर्वट ऊंट बैठता है " उनका पूरा सन्देश निचे दिए इस लिंक में है। इस सन्देश के आखिर में , वे अपने सभी चाहने वालों को कहते हैं , की वेट फॉर मी | हम तो उनका वेट कर रहे थे ,पर आज की खबर हम सब...